Khabar Cut2Cut: प्रयागराज में 35 गायों की मौत, प्रशासन कर रही है लीपापोती, देखिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें

2020-04-24 3

प्रयागराज में एक साथ 35 गायों की मौत हो गई है. जिस पर प्रशासन लीपापोती करता नजर आ रहा है. तो वही गांव के लोगों का कहना है कि गायों की मौत भूख के कारण हुई है. देखिए Khabar Cut to Cut में देश-दुनिया की सभी छोटी-बड़ी खबरें.