कुलभूषण जाधव केस में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने वाला फैसला सुनाएगा या फिर बीच का रास्ता निकालेगा. या वह ऐसा फैसला देगा, जिससे भारत या फिर पाकिस्तान को अपने-अपने देश में शर्मिंदा होने की नौबत आ जाएगी. अभी तक, भारत और पाकिस्तान से संबंधित तीन मामले आईसीजे के पास सुनवाई के लिए गए हैं। पहला मामला 1971 के युद्ध में युद्धबंदियों से जुड़ा था. तब भारत ने कोर्ट के न्यायाधिकार क्षेत्र पर आपत्ति जताई थी. मामले का फैसला बाद में भारत-पाकिस्तान के बीच ही हुआ था. पाकिस्तान ने ही बाद में कोर्ट को सूचित किया कि दोनों देशों ने आपस में ही समाधान निकाल लिया है. इसलिए कोर्ट की सुनवाई बंद कर दी जाए.