'खोज खबर' में दीपक चौरसिया बात करेंगे उन तीन तस्वीरों की जो देश की सियासत और सिस्टम को कटघरे में खड़ी करती है. पहली तस्वीर कर्नाटक की है जहां दो दिनों से विश्वासमत पर टाइमपास किया जा रहा है. दूसरी तस्वीर बिहार के सारण की है, जहां एक शख्स की जान ले ली गई. वहीं तीसरी तस्वीर है यूपी के सोनभद्र की जहां जमीन विवाद में 10 लोगों की जान ले ली गई.