भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई (BCCI)) जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कर्मचारियों के लिए नए आवेदन आमंत्रित करेगा, जिसमें मुख्य कोच का पद भी शामिल हैं. मौजूदा टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को वेस्टइंडीज (West indies) के अगले महीने के दौरे के लिए एक्सटेंशन दिया गया है जिसके बाद वह फिर से आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri), बॉलिंग कोच भरत अरुण, बैटिंग कोच संजय बांगर और फील्डिंग कोच आर श्रीधर से सुसज्जित भारतीय सपोर्टिंग स्टाफ टीम को वर्ल्ड कप के बाद 45 दिन का एक्सटेंशन दिया गया है, जिसमें 3 अगस्त से 3 सितंबर तक होने वाला वेस्ट इंडीज दौरा शामिल है.