Uttar Pradesh : देखिए कैसे सावन के रंगों को लेकर झूमा उत्तर प्रदेश, गंगा घाट पर पहुंचे लोग

2020-04-24 133

भगवान भोले शंकर की आराधना का पवित्र माह सावन आज से शुरू हो गया है. 17 जुलाई से शुरू होकर यह पवित्र महीना 15 अगस्‍त को रक्षाबंधन के साथ खत्‍म होगा. सावन माह शुरू होते ही भोले के भक्‍तों का उत्‍साह देखते ही बन रहा है. झारखंड के देवघर, उत्‍तराखंड के हरिद्वार, उत्‍तर प्रदेश में प्रयागराज, काशी और मध्‍य प्रदेश उज्‍जैन, महाराष्‍ट्र के नासिक में देश भर से श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं. उनके लिए देश भर के शिवालयों को सजाया गया है. कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है और बोल बम के बोल से वातावरण गुंजायमान हो रहा है. इस बार सावन माह में 4 सोमवार और इतने ही मंगलवार पड़ रहे हैं. सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई और अंतिम सोमवार 12 अगस्‍त को पड़ रहा है.