लहरों के लड़ैया, मुंबई के पास आई सैलाब एक्सप्रेस, घिर गई पूरी की पूरी ट्रेन

2020-04-24 2

मुंबई के पास सैलाब एक्सप्रेस आई. सैलाब ने पटरी पर ट्रेन को बंधक बना लिया. पूरी की पूरी ट्रेन सैलाब के चपेट में आ गई. ट्रेन में 700 से ज्यादा यात्री सवार थे. बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्‍सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को एनडीआरएफ एवं अन्य बचाव दल ने सभी 700 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

Videos similaires