सावन का सोमवार: आज शिव-पार्वती से मिलेगा वरदान, देखें सावन के दूसरे सोमवार पर भक्तों की भक्ती
2020-04-24 2
सावन का दूसरा सोमवार कल है और आज बहुत ही अच्छा संयोग बन रहा है.सावन के इस दूसरे सोमवार यानी 29 जुलाई को प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है. सावन माह और प्रदोष व्रत दोनों ही भगवान शंकर को समर्पित होते हैं.