सावन का पहला सोमवार जहां पंचक की वजह से बहुत शुभ फलदायक नहीं था वहीं दूसरा सोमवार शिव भक्तों के लिए अद्भुत है. सावन के इस दूसरे सोमवार यानी 29 जुलाई को प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है. सावन माह और प्रदोष व्रत दोनों ही भगवान शंकर को समर्पित होते हैं. अगर इस दिन और इस अद्भुत योग में भोले शंकर की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाए तो भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है, ऐसी मान्यता है.