बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को सुबह-सुबह प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर तमाम आरोप लगाए. मायावती के इस प्रेस कांफ्रेंस से राजनीति गरमा गई है. मायावती ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से वह सत्ता में आई है, अरबों-खरबों की संपत्ति को दबाकर उसके नेता बैठ गए हैं. चुनाव में बीजेपी के खाते में 2000 करोड़ कहां से आए और कहां खर्च हुए. चुनाव में बीजेपी ने वोट खरीदे. मायावती ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर हमारे खिलाफ साजिश रच रही है, जो नाकामयाब हो जाएगी.