दिल्ली के चांदनी चौक में छापेमारी, साबुन की दुकान में चल रहा था लॉकर का धंधा

2020-04-24 2

इनकम टैक्स (income tax) डिपार्टमेंट दिल्ली के चांदनी चौक (Chandni Chowk) इलाके में स्थिति साबुन और मेवे की दुकानों पर छापेमारी करके अब तक 300 से ज्यादा सीक्रेट लॉकर ( Benami lockers) का पता लगाया है, जिसमें से 120 लॉकर को अब तक खोले गए हैं. जिसमें से करीब 30 करोड़ रुपए कैश बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही आईटी डिपार्टमेंट ने एक लैपटॉप और एक रजिस्टर को सीज किया है.

Videos similaires