उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओ.पी. सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की सरकार की तरफ से शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा। इसके अलवा बच्चों की पढ़ाई के लिए लिया हुआ लोन भी सरकार चुकाएगी। सरकार ने ये भी एलान किया है कि परिवार को हर संभव आर्थिक मदद दी जाएगी। तो परिवार ने भी कहा कि उन्हें सरकार से इंसाफ का पूरा भरोसा है।