शहर के सांगानेर इलाके में स्थित गूलर बांध ( द्रव्यवती नदी ) में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को पानी से बाहर निकाला। उन्हें तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।