दिल्लीः अनजान से चैट करने पर जीजा ने कर दी साली की हत्या
2020-04-24 2
वेलकम इलाके स्थित घर में एक युवक ने अपनी साली की गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान ज्योति वर्मा (19) के रूप में हुई है। ज्योति का कसूर सिर्फ इतना था कि वह किसी अनजान लड़के से फोन पर अक्सर बातचीत करती थी, जो जीजा को रास नहीं आ रहा था।