रामलील मैदान में चल रहे राममंदिर निर्माण को लेकर VHP की तरफ से धर्मसभा में लाखों की सख्यां में लोग पहुंचे हुए हैं. संघ सरकार्यवाह भैया जी जोशी ने राममंदिर के निर्माण में सरकार से आगे आने की अपील की है. तो वहीं धर्मगुरु संत हंसदेवाचार्य ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री राम मंदिर नहीं बनाएंगें तब तक उन्हें कद्दी से उतरने नहीं दिया जाएंगा.