भैय्यू जी की मौत की मिस्ट्री में एक नया पेंच आया सामने. करीबी सेवक विनायक है लापता

2020-04-24 1

अध्यात्मिक गुरु भैय्यू जी महाराज की मृत्यु की गुथी उलझती जा रही है. मौत की थ्योरी में एक नया पेंच सामाने आ रहा है और इस बरा शक की सुई उनके सबसे करीबी सेवक विनायक पर जाकर टीक गई है. जो काफी समय से लापता है. भैय्यू जी की मौत मिस्ट्री को सीबीआई के हवाले देने की मांग की जा रही है.

Videos similaires