मध्यप्रदेश: संगमरमर की चट्टानों से घिरा जबलपुर, संस्कारधानी में पहुंची न्यूज स्टेट की टीम

2020-04-24 59

मध्यप्रदेश में स्थित जबलपुर शहर को मार्बल सिटी के नाम से भी जाना जाता है. मार्बल के पहाड़ों से घिरा जबलपुर बेहद खूबसूरत है. नर्मदा किनारे में संस्कारधानी बसा हुआ है. इस जगह के कई रोचक तथ्य है. लम्हेटाघाट पर महादेवों ने तप किया था और पहला पिंडदान भी यही हुआ था. 'हिंदुस्तान का दिल देखो' वीडियो में देखें मध्य प्रदेश से जुड़ी दिलचस्प बातें

Videos similaires