बड़ा सवाल: क्या बुलंदशहर हिंसा बड़ी राजनीतिक साजिश है?

2020-04-24 1

बुलंदशहर हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या मामले को लेकर चल रही राजनीतिक बवाल के बीच सीएम योगी गुरुवार को चौथे दिन मृतक के परिवार से लखनऊ में मुलाक़ात करेंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी के शक में हुई हिंसा और बवाल में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह समेत दो लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने अबतक चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य चार से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.

इससे पहले मंगलवार को सुबोध कुमार की बहन ने साज़िश की तहत हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा भाई अख़लाक़ केस की जांच कर रहे थे इसलिए उनकी हत्या की गई. इसके साथ ही उन्होंने सुबोध कुमार को शहीद घोषित करने की मांग की. उन्होंने कहा, 'मेरे भाई अख़लाक़ केस की जांच कर रहे थे इसलिए उनकी हत्या की गई है और इसकी साज़िश पुलिस द्वारा ही रची गई है. उन्हें शहीद घोषित किया जाना चाहिए और उनके नाम पर मेमोरियल (स्मारक) बनाया जाना चाहिए. हमें पैसा नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री हमेशा गाय, गाय, गाय करते रहते हैं.'

Videos similaires