यूपी के एक गांव की कहानी, जो बिना सरकारी मदद के 'स्मार्ट गांव' बन गया। गांव में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। गलियों से लेकर खेतों तक फ्री वाई-फाई की सुविधा है। गंदगी का दूर-दूर तक नामो-निशान तक नहीं है। ये है, औसानपुर का हसुड़ी गांव...।