दिल्ली के एक अस्पताल में एक किशोरी ने दम तोड़ दिया है जिसे उत्तर प्रदेश के आगरा में दो अज्ञात पुरुषों ने पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर दिया था. पुलिस ने बताया कि किशोरी ने 36 घंटों तक जिंदगी के लिए संघर्ष करने के बाद दम तोड़ दिया. दसवीं कक्षा की छात्रा संजलि की बुधवार रात सफदरगंज अस्पताल में मौत हो गई.