पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों को किया जा रहा है परेशान

2020-04-24 0

भारत से दोस्ती की बात करने वाले पाकिस्तान का एक बार फिर से असली चेहरा सामने आया है. इस बार पाकिस्तान के नापाक हरकत के शिकार भारतीय राजनयिक बन रहे हैं. भारत के कई राजनयिकों को वहां परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहां उनके गैस कनेक्शन को काट दिया गया है. जो मेहमान राजनयिकों से मिलने आ रहे हैं उन्हें परेशान किया जा रहा है. यहां तक की कुछ सीनियर अधिकारियों के इंटरनेट सेवा को ब्लॉक कर दिया गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर में एक भारतीय अधिकारी के घर घुसपैठिए के दाखिल होने की सूचना दी गई थी.