2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार और एनडीए को मात देने के लिए आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में करीब 20 विपक्षी दलों की बैठक हुई. आम चुनाव से पहले महागठबंधन बन पाएगा या नहीं वो इस बैठक के बाद भी साफ नहीं हो पाया क्योंकि जिस यूपी से दिल्ली की सत्ता के लिए रास्ता निकलता है उस राज्य के दो बड़े दलों समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और मायावती इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए.