प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की सबसे लंबे समय तक सत्ता में रही पार्टी (कांग्रेस) न्याय प्रणाली को कमजोर करना चाहती है. न्यायपालिका इस पार्टी के भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है. अब देश की संवैधानिक संस्थाओं को एक पार्टी के आगे हाथ बांधकर खड़ा रहने के लिए मजबूर करने की कोशिश की जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी रविवार को प्रयागराज में कुंभ के निर्बाध तथा सफल आयोजन को लेकर संगम तट पर पूजा-अर्चना करने के बाद झूंसी में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने पहुंचे थे.