जम्मू कश्मीर के रामबन में ITBP की बस खाई में जा गिरी, 40 जवान बस में थे सवार
2020-04-24 2
जम्मू के रामबन में ITBP जवानों से भरी बस खाई में गिरी. बताया जा रहा है कि इस बस में करीब 40 जवान थे और कई अधिकारी भी सवार थे. जिसमें से 34 जवानों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. एक जवान की मौत की ख़बर आ रही है. बाकी जवान अभी फंसे हुए है.