कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख लीक किए जाने के मामले की जांच के लिए चुनाव आयोग ने समिति का गठन कर दिया है। आयोग ने कमेटी को सात दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग को आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा करनी थी लेकिन उससे ठीक पहले केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आईडी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट कर तारीखों का ऐलान कर दिया।