कानपुर: मेडिकल कालेज में एसी फेल, पांच मरीजों की मौत
2020-04-24
0
उमस भरी गर्मी में कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल (जीएसवीएम) कालेज के एलएलआर अस्पताल (हैलट) के एसी काम नहीं कर रहे हैं। मेडिसिन आइसीयू के एसी प्लांट फेल होने से 24 घंटे के अंदर पांच मरीजों की मौत हो गई।