तेलंगाना की सम्हिता बनी प्रदेश की सबसे युवा महिला इंजीनियर
2020-04-24
7
तेलंगाना की कासीभट्ट सम्हिता को महज 16 साल की सम्हिता को प्रदेश की सबसे युवा महिला इंजीनियर का ख़िताब मिला है। 10 साल की उम्र में उन्होंने 10वीं कक्षा में 8.8 जीपीए हासिल किए और 89 प्रतिशत अंक लाकर 12 वीं की परीक्षा पास की।