मेलबर्न के MCG में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने कंगारुओं को 137 रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत की इस ऐतिसाहिक जीत में वैसे तो सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा, लेकिन जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा और डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन को याद रखा जाएगा.