Nation Reporter: जानें आज की 10 बड़ी खबरें

2020-04-24 1

भारतीय सेना के शहीद जवान औरंगजेब के परिवार से मिलने के लिए आज रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण उनके घर जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंची। रक्षामंत्री ने वहां कई समय तक औरंगजेब के पिता से बात की। वहां मौजूद आक्रोशित गांववालों ने सीतारमण से सिर्फ एक ही मांग थी कि जिसने भी उनके औरंगजेब को उनसे छीना है, उसे जल्द से जल्द इस सजा दी जाए।