चंडीगढ़ में रेप पीड़िता पर एसिड अटैक !
2020-04-24
0
18 साल की रेप पीड़िता पर कथित एसिड अटैक की घटना को दो अज्ञात युवकों द्वारा अंजाम दिया गया। रेप पीडिता केस की तारीक के लिए अदालत जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही लड़की को दो अज्ञात युवकों ने घेर लिया और उसपर एसिड फेंक दिया।