मुंबई में 'बम' बना मोबाइल, खाना खाते-खाते हो गया ब्लास्ट
2020-04-24
2
मुंबई के भांडप इलाके में एक रेस्त्रां में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक व्यक्ति की शर्ट की जेब में रखा मोबाइल ब्लास्ट हो गया. उस समय लंच टाइम था इसलिए रेस्त्रां में भीड़ भी काफी थी. घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।