3000 तीर्थयात्रियों का काफिला माता खीर भवानी दर्शन के लिए हुआ रवाना
2020-04-24 11
जम्मू-कश्मीर में जम्मू के नगरोटा से गांदरबल जिले के तुलमुल्ला स्थित माता खीर भवानी (Kheer Bhawani) वार्षिक तीर्थ यात्रा को हरी झंडी दिखा दी गई है। यात्रा के लिए तीन हजार से ज्यादा लोग पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।