जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी सरकार गिरने और राज्यपाल शासन लगने के बाद राज्य के अलगाववादियों पर केंद सरकार ने सख्ती काफी बढ़ा दी है। पुलिस ने आज जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को हिरासत में लिया है। वहीं इसके बाद हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता मीरवाइज उमर फारूक को भी नजरबंद कर दिया गया है।