Coronavirus : कोरोना की भेंट चढ़ा देश का पहला डॉक्‍टर, इंदौर में हुई मौत

2020-04-24 8

यह खबर कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से जंग के लिहाज से अच्छी नहीं कही जा सकती है. कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण की चपेट में आने से देश में पहले डॉक्‍टर की मौत हो गई है. इंदौर (Indore) निवासी डॉक्‍टर शत्रुघ्‍न पंजवानी ने गुरुवार सुबह चार बजे अंतिम सांस ली. बताया जाता है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज नहीं कर रहे थे. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि वह किसी नियमित लेकिन कोविड-19 पॉजिटिव के संपर्क में आए होंगे. गौतलब है कि मध्य प्रदेश में बुधवार तक 397 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं और इनमें से 30 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं केवल इंदौर में ही 213 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से 21 की मौत हो चुकी है. 14 लोग ऐसे भी रहे जो इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.
#Coronavirus #Lockdown #COVID19

Videos similaires