Coronavirus : गौतमबुद्ध नगर के हॉट स्पॉट में कोरोना की टेस्टिंग जारी

2020-04-24 2

उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1100 हो गई. इस वायरस की चपेट में 50 जिले आ गए हैं. रविवार को 125 नए मरीज मिले हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में 240, लखनऊ में 165, गाजियाबाद में 41, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 95, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 30, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 57, वाराणसी में 14, शामली में 22, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 74, बरेली में 6, बुलंदशहर में 15, बस्ती में 19, हापुड़ में 16, गाजीपुर में 5, आजमगढ़ में 7, 
#Coronavirus #COVID19 #Lockdown