Coronavirus : मध्य प्रदेश में कोरोना से एक डॉक्टर की मौत, बढ़ रहा है मरीजों का आंकड़ा

2020-04-24 6

देश के स्वास्थय विभाग के कर्मचारी जिनमें डॉक्टर से लेकर आईसीयू वार्ड में विस्तर बदलने वाला और मरीज को लेकर एम्बुलेंस में लाने वाले ड्राइवर आदि शामिल हैं कोरोना से इस लड़ाई में हम सभी के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है. दरअसल यहां कोरोना वायरस की चपेट में आने से गुरुवार को एक डॉक्टर की मौत हो गई. इस मामले की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है. प्राइवेट प्रैक्टिशनर डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे और उनका उपचार पहले गोकुलदास में उसके बाद सीएचएल में चल रहा था और फिर उन्हें अरविंदों अस्पताल में शिफ्ट किया था, लेकिन गुरुवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गई. बता दें कि कोरोनावायरस की चपेट में आकर मरने वाले भारत के पहले डॉक्टर हैं, हालांकि वह कोरोना से पीड़ित मरीजों का इलाज नहीं कर रहे थे. डॉ. पंजवानी इंदौर के रुपराम नगर में रहते थे. एमपी के इंदौर की बात करें तो शहर में अभी तक अधिकृत रूप से मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई हैं.
#Coronavirus #Lockdown #COVID19

Videos similaires