स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 वायरस के पहले दिन से ही हमने एक्शन लिया है. केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिल कर N-95 मास्क, PPE, वेंटिलेटर टेस्टिंग किट और दवाइयां उपलब्ध करा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 642 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 1013 नए मामले आए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 7447 हो गई है. अब तक 239 मौत हो चुकी है.