जमैका में खेले गए भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 257 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने न केवल वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया बल्कि विराट सेना ने इस पूरे दौरे को ही क्लीन स्वीप कर दिया. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर 3 टी-20 मैचों की सीरीज 3-0 से जीती, 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-0 से जीती और अब 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से अपने नाम कर ली है. कुल मिला-जुलाकर देखा जाए तो टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के दौरे पर मेजबान टीम को 7-0 से क्लीन स्वीप कर दिया.