पंजाब के तरणतारन क्षेत्र में हुए एक विस्फोट में दो लोग मारे गए और एक घायल हो गया. पंडोरी गोला गांव में हुए इस धमाके के बाद गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस के मुताबिक धमाका उस वक्त हुआ जब कुछ गांववाले एक खेत में खोदाई कर रहे थे. मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है. धमाके के कारणों की जांच जारी है. विस्फोट की सूचना पाकर एनआईए की टीम भी रवाना हो गई है.