नाना पाटेकर ने महाराष्ट्र में गणपति स्थापना के समय जताया मां के जाने का दुख
2020-04-23 6
मुंबई में गणपति स्थापना के मौकेे पर बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने न्यूज संवाददाता के साथ बात करते हुए अपनी मां के निधन पर शोक जताया और कहा कि मां ने ही मुझे गणपति को लाने के लिए बोला था. तब से लगातार मैं गणपति को अपने घर लाता रहा हूं.