मुंबई के ONGC प्लांट में भीषण आग, 3 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

2020-04-23 3

महाराष्‍ट्र के नवी मुंबई के उरन में ओएनजीसी गैस प्रोसेसिंग प्‍लांट में मंगलवार को सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने से 3 लोगों के झुलसने की बात कही जा रही है. हालांकि इस बात की पुष्‍टि नहीं हुई है. तीन कामगार गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया है. आग पर काबू पाने के लिए फायर टेंडर बुलाए गए हैं, हालांकि अभी तक आग कंट्रोल में नहीं है. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे आग लगने के बारे में जानकारी मिली.