MP Speed News: लैंडर विक्रम का टूटा पृथ्वी से संपर्क, पीएम मोदी ने बढ़ाया वैज्ञानिकों का हौसला, देखें प्रदेश की खबरें

2020-04-23 3

अंतिम समय में चंद्रयान 2 से संपर्क टूटने के बाद शनिवार सुबह राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया. इसरो मुख्‍यालय से ही उन्‍होंने राष्‍ट्र को संबोधित किया और उन्‍हें देश की गौरवमयी इतिहास की याद दिलाकर निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आप (इसरो के वैज्ञानिक) वो लोग हैं, जो मां भारती की जय के लिए जीते हैं, आप वो लोग हैं जो मां भारती की जय के लिए जूझते हैं, आप वो लोग हैं जो मां भारती के लिए जज्‍बा रखते हैं. मां भारती का सिर ऊंचा हो, इसके लिए पूरा जीवन खपा देते हैं. अपने सपनों को समाहित कर देते हैं. मैं कल रात को आपकी मनस्‍थिति को समझ रहा था.

Videos similaires