रूस के शहर व्लादिवोस्तोक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गर्मजोशी भरे मुलाकात के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, रूस भारत में ही मिसाइल सिस्टम बनाने को लेकर विचार कर रहा है. इस दौरान भारत और रूस के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि भारत की जरूरतों के हिसाब से हथियारों की आपूर्ति की जाएगी. दोनों देशों के बीच सहयोग और भागदारी मजबूत की जाएगी.