Auto Sector: ऑटो सेक्टर में जीएसटी कम होने से मिलेगी राहत - अनुराग ठाकुर

2020-04-23 61

ऑटो सेक्टर (Auto Sector) में मंदी का दौर मानों खत्म ही नहीं हो रहा लगातार बिक्री में गिरावट बड़ी मंदी की तरफ इशारा कर रही है. मारूति, टाटा, Hyundai से लेकर तमाम कंपनियों की सेल धड़ाम हो चुकी है. कारों की सेल की बात की जाए तो ऑटो सेक्टर में अगस्त 2018 के मुकाबले अगस्त 2019 में 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. मारूति की सेल में 36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त 2019 में मारूति ने 93,173 कारों की बिक्री की दर्ज की है, जबकि पिछले साल अगस्त में 1,45,895 कारों के बिक्री हुई थी वहीं ऐसे में फेस्टिव सीजन को देखते हुए सरकार ने कुछ अहम कदम उठाने का फैसला किया है।

Free Traffic Exchange