स्विट्जरलैंड के जिनेवा में स्थित UNHRC के 42वें सेशन में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए झूठ का पुलिंदा पेश किया. शाम को 7 बजे भारत की ओर से इसका करारा जवाब दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान UNHRC में कश्मीर मुद्दे पर बहस या प्रस्ताव की मांग कर सकता है.