अमेजन के जंगलों में आग से दक्षिणी अमेरिका के 9 देशों के आसमान में छा गया जहरीला धुआं

2020-04-23 1

ब्राजील में अमेजन के वर्षा वनों में इतनी भीषण आग लगी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस आग को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है. ब्राजील के उत्तरी हिस्से में स्थित राज्य रोरैमा, एक्रे, रोंडोनिया, पारा, माटो ग्रोसो और अमेजोनास इससे बुरी तरह से प्रभावित हैं.

Videos similaires