Khabar Cut To Cut: पटना में भारी चालान कटने पर हंगामा, सैलाब से पलटा सेना का ट्रक, देखें देश दुनिया की खबरें

2020-04-23 2

नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से हर तरफ चर्चा चालान की है. भारी-भरकम चालान की वजह से लोग परेशान है. कुछ लोग तो अपनी गाड़ियां पुलिस के हवाले कर दी है तो कुछ लोग ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़ने पर अपनी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है. देखिए नए मोटर व्हीकल एक्ट कैसे बन गया लोगों के लिए दर्द-ए-चालान.