लाख टके की बात: PoK में इमरान की फ्लॉप रैली, दिल्ली में ऑड ईवन रिटर्न्स, देखें देश दुनिया की खबरें

2020-04-23 0

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के राजनीतिक कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्ज़ा (Amzad Ayub Mirza) ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पीओके मुजफ्फराबाद रैली (Muzaffarabad Rally) को फ्लॉप रैली बताया. उन्होंने कहा कि इमरान खान की यह रैली पूरी तरह से फ्लॉप रही है. इमरान खान की इस रैली का पीओके की जनता ने पूरी तरह से खुलकर विरोध किया. इमरान खान को रैली में भीड़ दिखाने के लिए पाकिस्तान के एबटाबाद (Abtabad) और रावलपिंडी (Rawalpindi) से लोगों को ट्रकों में भरकर लाया गया. पीओके के राजनीतिक कार्यकर्ता अमजद अयूब ने कहा कि विश्व के लोगों को पीओके की जनता को इस रैली का विरोध करने पर उन्हें बधाई देना चाहिए.

Videos similaires