मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. नाव के पलटने से अब तक 11 लोगों की मौत पर हो चुकी है. पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और अन्य तीन लोगों की तलाश की जा रही है. मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौजूद है. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आज सुबह खटलापुरा मंदिर घाट पर गणपति विसर्जन के दौरान नाव के टूटने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है.