Ganesh Visarjan 2019: आज अनंत चतुदर्शी के दिन इस शुभ मुहूर्त पर होगा बप्पा का विसर्जन
2020-04-23 5
गणेश उत्सव को आज 10 दिन पूरे हो चुके हैं. ऐसें में आज यानी अनंत चतुर्दशी के मौके पर गुरुवार को बप्पा को विदाई दी जाएगी. लोग धूमधाम से गणपति का विसर्जन करेंगे. इस साल साल गणेश चतुर्थी 2 सितंबर को मनाई गई थी.