दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए एक बार फिर अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है. दिल्ली में एक बार फिर Odd और Even फार्मूला लागू होगा. 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन फार्मूला लागू होगा. इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, प्रदूषण से जंग एक बड़ी लड़ाई है. इसके लिए ऑड ईवन जरूरी है. अरविंद केजरीवाल ने अपील की कि दिवाली पर लोग दिल्ली में पटाखें न जलाएं. हर वार्ड में दो पर्यावरण मार्शल नियुक्त किए जाएंगे. प्रदूषण से लोगों को लड़ने के लिए मास्क बांटे जाएंगे. प्रदूषण की शिकायतों के लिए वॉर रूम बनेगा.